Transfer News : फिर हुआ फेरबदल, अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी, यहां देखें लिस्ट

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के 5 अफसरों को इधर से उधर किया गया है।इसमें दुर्ग, बिलासपुर और जगदलपुर में नवीन पदस्थाना मिली है।इससे पहले पिछले हफ्ते आईएएस आईपीएस समेत कई पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया था।

जारी आदेश के अनुसार, एचके जोशी अपर आयुक्त को प्रक्षेत्र दुर्ग एवं मुख्यालय नवा रायपुर से प्रक्षेत्र नवा रायपुर एवं मुख्यालय नवा रायपुर भेजा गया है। अपर आयुक्त अजीत सिंह पटेल प्रक्षेत्र रायपुर एवं नवा रायपुर को प्रक्षेत्र बिलासपुर, एमडी पनारिया अपर आयुक्त प्रक्षेत्र बिलासपुर प्रक्षेत्र-दुर्ग, एसके भगत अपर आयुक्त को प्रक्षेत्र जगदलपुर को प्रक्षेत्र रायपुर और एचके वर्मा अपर आयुक्त को मुख्यालय, नवा रायपुर प्रक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है।

झारखंड में भी आईपीएस के तबादले

  • झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने 7 IPS अफसरों के तबादले किए है। गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, महानिदेशक सह महासमादेष्टा (गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं) रहे अनिल पालटा को महानिदेशक (रेल, झारखंड) भेजा गया है।पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे एमएस भाटिया को अगले आदेश तक महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा (गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं) के पद पर पदस्थापित किया गया है।
  • पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजन) रहे पंकज कंबोज को वेतनमान में प्रबंध निदेशक (झारखंड पुलिस हाऊसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड) भेजा गया है।
  • पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे शुभम कुमार खंडेलवाल को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सिमरिया)  और पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे गौरव गोस्वामी को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (पतरातू) के पद पर पदस्थापित किया गया है।
  • पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे वेदान्त शंकर को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (किस्को)  और पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे शिवम प्रकाश को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (चक्रधरपुर) के पद पर पदस्थापित किया गया है।

Transfer Order

Tilak News 24

Tilak News 24

We are committed to provide fast and accurate news covering national, international, user interest information, funny news, business news, lifestyle news etc.

Releted Articals

कन्हैयालाल केस का पहला टीजर और पोस्टर रिलीज..

टेलर कन्हैया लाल को असली श्रद्धांजलि अब मिलने वाली है कन्हैया लाल पर फिल्म बनकर तैयार हो गई है फिल्म का पोस्टर सामने आते ही हलचल मच गई है कन्हैया लाल का कैरेक्टर एक ऐसा एक्टर निभा रहा है जिसकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है 28 जून 2022 को

Tilak News 24

गोविंदा और सुनीता के बारेमे इस डायरेक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा..

क्या गोविंदा को उनकी पत्नी सुनीता आहुजा ने मारी थी बीते कुछ समय से गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के साथ तलाक को लेकर सुर्खियों में है कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 61 साल के गोविंदा 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे

Tilak News 24

एजाज खान का वीडियो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ हुआ लीक, हो गया वायरल..

कुछ लोग अपनी आदतों से कभी बाज नहीं आते वह खुद तो गंदे होते ही हैं पूरे समाज को भी गंदा कर देते हैं कंट्रोवर्शियल एक्टर एजाज खान का एक एमएमएस लीक हुआ है वीडियो में एजाज खान शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं उनके साथ एक लड़की नजर आ रही

Tilak News 24

गदर 2 से दोगुनी फीस जाट फिल्म के लिए सनी देओल को मिली..

मौजूदा समय में सनी पाजी के पास जाट फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप बरकरार है और सनी पाजी के फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होने वाली है लेकिन इसी कड़ी में सनी पाजी की फीस को लेकर मौजूदा समय में एक ऐसी न्यूज़ मिली है जिसे जारवा सुन आप

Tilak News 24

जहीर से शादी कर बड़ी कीमत चुकाई सोनाक्षी को कोई नहीं दे रहा फिल्में..

23 जून 2024 यह वही तारीख थी जब सोनाक्षी सिन्हा जो कि बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री थी इन्होंने अपने हमसफर के रूप में जहीर इकबाल को चुना और इनकी शादी काफी कंट्रोवर्सी भरी रही कंट्रोवर्सी भरी इसलिए रही क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा के पूरे परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे

Tilak News 24

करीना कपूर ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों में बोटॉक्स संस्कृति की निंदा की और कटाक्ष किया..

करीना कपूर ने बोटॉक्स कराने वाली हीरोइनों पर तंज कसा है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर इन दिनों बोटॉक्स का भूत सवार है छोटी बड़ी जवान उम्र दराज हर तबकी की हीरोइन बोटॉक्स कराने पर तुली हुई है इससे कई एक्ट्रेसेस का चेहरा भी खराब हो गया है बावजूद इसके सिर से