हरियाणा के राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर अब राज्य की नायब सैनी सरकार भी राशन डिपुओ में नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है।इसके तहत राशन डिपो पर मिलने वाला सस्ता राशन सिर्फ पात्र लोगों को ही मिलेगा, कोई दूसरा उनके राशन को हड़प नही पाएगा।
नई व्यवस्था के तहत राज्य सरकार पात्र लोगों के मोबाइल फोन पर वन टाइम पिन (ओटीपी) भेजने की व्यवस्था करेगी। जिससे कोई भी व्यक्ति राशन डिपो पर जाएगा और अपने मोबाइल फोन पर आए ओटीपी को बताकर राशन प्राप्त कर सकेगा। यदि ओटीपी गलत हुआ तो संबंधित व्यक्ति को राशन नहीं मिलेगा।
जल्द लागू होगी यह व्यवस्था
खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा राशन देने के लिए ओटीपी की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। बहुत जल्द यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। ओटीपी बताने पर ही पात्र को राशन मिलेगा। इस व्यवस्था से कोई भी किसी का राशन नहीं हड़प पाएगा। इस योजना को सफल बनाने के लिए पूरे प्रदेश में नई मशीने भी लगाई जा रही है।
कैसे काम करेगा नया सिस्टम
खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को नई मशीनें लगाने, उन्हें राशन डिपो पर इंस्टॉल कराने तथा उनके द्वारा लोगों के मोबाइल फोन पर पहले राशन प्राप्त करने के लिए मैसेज भेजने और फिर राशन लेने की स्थिति में डिपो द्वारा भेजे जाने वाले ओटीपी की वेरिफिकेशन कराने की योजना को मूर्त रूप प्रदान करने के आदेश दिए हैं।
हर माह 10 तारीख को राशन देने की तैयारी
राज्य सरकार हर डिपो पर प्रत्येक माह 10 तारीख को राशन देने की भी तैयारी में है। इसके अलावा डिपो के बाहर एक बोर्ड भी लगा दिया गया है, जिस पर विभाग का हेल्पलाइन नंबर और डिपो संचालक का फोन नंबर दर्ज किया जा रहा है, ताकि असुविधा होने की स्थिति में लोग उन पर कॉल कर सकें।
अभी कितना मिलता है राशन
बता दे कि वर्तमान में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की तरफ से हर माह 2.13 करोड़ लोगों को राशन दिया जाता है। राज्य में 52 लाख परिवारों के कार्ड हैं, जिन्हें मुफ्त राशन प्रदान किया जाता है। अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति राशन कार्ड 11 किलो गेहूं और बीपील कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं मुफ्त दिया जाता है। अंत्योदय और बीपीएल कार्ड धारकों को 1-1 किलो चीनी साढ़े 13 रुपये किलो की दर से मिलती है, जबकि सरसों का तेल दोनों तरह के राशनकार्डों पर 2 लीटर,जिसका रेट 20 रुपये प्रति लीटर है।