EPFO : कर्मचारियों के लिए काम की खबर, 15 मार्च तक पूरा कर लें ये काम ,वरना नहीं मिलेगा स्कीम का लाभ

EPFO UAN/ELI Scheme : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) के कर्मचारियों-खाताधारकों के लिए जरूरी खबर है। ईएलआई योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए यूएएन एक्टिवेशन और बैंक खातों के साथ आधार सीडिंग की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी गई है, अब कर्मचारी 15 मार्च 2025 तक ये काम पूरा कर सकते है।

हाल ही में लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट मिनिस्ट्री की ओर से जारी सर्कुलर में यह जानकारी दी गई है। इससे पहले डेडलाइन 15 फरवरी, 2025 थी।ध्यान रहे ELI स्कीम का लाभ उठाने के लिए EPFO मेंबर्स को अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिवेट और बैंक अकाउंट में आधार लिंक करना अनिवार्य है। अगर यूएएन एक्टिवेट नहीं होगा तो नौकरीपेशा कर्मचारी ईएलआई स्कीम स्कीम का लाभ नहीं उठा सकेंगे।

क्या है ईएलआई स्कीम

  • भारत सरकार ने 2024-25 के बजट में रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ELI) योजना की घोषणा की है। आगामी दो साल में 20 मिलियन नौकरियों का सृजन करने का लक्ष्य रखा है।
  • इस योजना के तहत नकद लाभ हासिल करने के लिए कर्मचारियों को अपना UAN एक्टिव करना और इसे अपने बैंक खाते से आधार से लिंक करना आवश्यक है।
  • ELI स्कीम में 3 तरह की योजनाएं शामिल हैं, A, B और C। तीनों ही योजनाओं का मकसद एंप्लायमेंट जेनरेशन को बढ़ावा देना और नए कर्मचारियों को आर्थिक मदद मुहैया कराना है।
  • इसमें 2 लाख करोड़ रुपये के खर्च के साथ 5 साल में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और दूसरे मौके पैदा करने का टार्गेट रखा गया है।ईएलआई स्कीम का टार्गेट 2 साल में 2 करोड़ से ज्यादा जॉब्स पैदा करना है।
  • EPFO के प्रत्येक सब्सक्राइबर के पास आधार से जुड़ा UAN होना आवश्यक है, जिसे सदस्य पोर्टल पर लॉगिन बनाकर सक्रिय करना होगा ताकि सिंगल विंडो से कई सुविधाएं प्राप्त की जा सकें।
  • योजना के तहत जो पहली बार नौकरी कर रहे हैं, उन कर्मचारियों को 15,000 रुपए तक की सैलरी तीन किश्तों में दी जाएगी। यह पैसा सीधे आधार से जुड़े बैंक खाते में जाएगा।
  • इस योजना में नियोक्ता और नए कर्मचारियों को EPFO योगदान पर 4 साल तक इंसेंटिव मिलेगा।इसमें हर नए कर्मचारी पर सरकार नियोक्ता को 3,000 रुपए प्रति माह देगी।यह मदद दो साल तक मिलेगी।
  • नियोक्ता ज्यादा लोगों को नौकरी पर रख सकेंगे। 1 लाख रुपए तक की सैलरी वाले कर्मचारी भी इसका लाभ ले सकते हैं।

UAN नंबर कैसे एक्टिवेट करें

  • सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
  • सर्विसेंज सेक्शन में For Employees पर क्लिक करें।
  • सर्विसेज कॉलम में दूसरे स्थान पर नजर आ रहे Member UAN Online Service OCS OTCP पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Activate UAN पर क्लिक करें।
  • अब 12 डिजिट वाला UAN और आधार नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार लिंक मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड आदि भरें।
  • नीचे दिए गए डिक्लेयरेशन के चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  • Get Authorization Pin बटन पर क्लिक करें।
  • अब ओटीपी को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आपका UAN एक्टिवेट हो गया है।

KYC विवरण को UAN से जोड़ने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले EPF सदस्य पोर्टल में लॉग इन करें।
  • इसके बाद फिर ‘Home Page’ से “केवाईसी” का विकल्प चुनें।
  • जिन विवरणों को जोड़ना है (PAN, बैंक खाता, आधार आदि), उनका चुनाव करें।
    जरूरी जानकारी भरें और “Save” पर क्लिक करें।
  • आपकी रिक्वेस्ट “Pending KYC approval” के तहत दिखाई देगी।
  • नियोक्ता की स्वीकृति मिल जाने के बाद यह “Digital Approved by Employer” में बदल जाएगी।
  • यूआईडीएआई सत्यापन के बाद “Verified by UIDAI” में दिखाई पड़ने लगेगा।
Tilak News 24

Tilak News 24

We are committed to provide fast and accurate news covering national, international, user interest information, funny news, business news, lifestyle news etc.

Releted Articals

Tilak News 24

MP Weather: 40 डिग्री के पार पहुंचा कई जिलों का तापमान, हीट वेव का अलर्ट जारी, 2 दिन बाद बदलेगा मौसम का मिजाज

MP Weather: मध्य प्रदेश में इन दिनों गर्मी अपना कहर बरपा रही है। कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार देखने को मिल रहा था लेकिन अब गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, धार, खरगोन,

Tilak News 24

टीम इंडिया के सपोर्टिंग स्टाफ, कोच और खिलाड़ियों को कितना मिलता है BCCI से पैसा? क्या जानते हैं आप?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड्स में आता है। बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया के हेड कोच और सपोर्टिंग स्टाफ का वेतन तय किया जाता है। इनकी सैलरी पूरी तरह से इनकी काबिलियत और अनुभव पर निर्भर करती है। दरअसल, मैच में तो सिर्फ खिलाड़ी ही नजर

Tilak News 24

भारत का ये राज्य है यूनिवर्सिटियों का गढ़, बन रहा हर छात्र की पहली पसंद

भारत का हर एक राज्य किसी न किसी महत्व के लिए प्रसिद्ध है। शिक्षा की बात हो या फिर टूरिस्ट स्पोट्र्स की बात करें। भारत में एक से बढ़कर एक घूमने वाली जगह है, जहां सालों भर देश और विदेश के पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। भारत में इन

Tilak News 24

Mandi Bhav 17 April गेहूं, सोयाबीन और चने में बदलाव, देखें आज के ताजा मंडी भाव

हमारे देश में रोज़ाना लाखों चीज़ें एक शहर से दूसरे शहर तक भेजी जाती है। खेतों से ताज़ी फल सब्ज़ियां मंडियों में आती है, फैक्ट्रियों में बना सामान दुकानों तक पहुँचते हैं और फिर वही चीज़ें हम तक पहुँचती है। यह सब बहुत लंबे समय से चला आ रहा है

Tilak News 24

भारत का एक ऐसा शहर जहां जमीन पर नहीं, ऊपर चलती है जिंदगी!

भारत में शहरों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए फ्लाईओवर, हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को जाम की समस्या से तो छुटकारा मिल ही रहा है। इसके साथ ही उनकी यात्रा में लगने वाला समय भी घट गया है। शहरों में

Tilak News 24

अक्षय तृतीया से पहले होगा शनि का नक्षत्र परिवर्तन, बदल जाएगी 3 राशियों की जिंदगी, हर तरफ से बरसेगी धन-दौलत और बरकत

ज्योतिष में शनि को न्याय और कर्म का ग्रह बताया गया है। यह कुंडली में विराजित एक ऐसे देवता है जो व्यक्ति को उसके कर्मों का फल प्रदान करते हैं। यह ग्रह बहुत धीमी चाल चलता है लेकिन इसका प्रभाव बहुत ज्यादा गहरा होता है। अगर अच्छा प्रभाव मिल जाए