सिर्फ किताबी ज्ञान काफी नहीं! चाणक्य नीति से सीखें व्यावहारिक बुद्धि का महत्व

आजकल के जमाने में हर व्यक्ति पढ़ा लिखा होता है। अपने साथ-साथ वह समाज और देश के विकास में अपना अहम योगदान निभाता है, लेकिन चाणक्य नीति के अनुसार कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो पढ़े लिखे होकर भी मूर्ख कहलाते हैं। धरती पर कई लोग ऐसे भी मौजूद है, जो खुद को समझदार समझते हैं, लेकिन समाज में उन्हें कोई अहमियत नहीं देता। इस वजह से वह पढ़े-लिखे होकर भी मूर्ख का टैग लिए घूमते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि वह व्यक्ति इस बात से अनजान होता है।

चाणक्य नीति में हर एक क्षेत्र के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर रोजगार की बात हो… चाहे राजनीति का क्षेत्र हो या फिर पारिवारिक जीवन की बात हो। हर एक विषय पर नीति बताई गई है।

बुद्धि का सही उपयोग

आचार्य चाणक्य के अनुसार, केवल ज्ञान प्राप्त करना ही जिंदगी का मुख्य लक्ष्य नहीं होता है, बल्कि अपनी पढ़ाई लिखाई का सही जगह पर सही उपयोग करना भी व्यक्ति के लक्षण होते हैं। कुछ लोग पढ़े लिखे होने के बावजूद भी मूर्ख कहलाते हैं, क्योंकि वह सही जगह पर अपनी बुद्धि का सही उपयोग नहीं कर पाते हैं।

अहंकार

चाणक्य नीति के अनुसार, जिन लोगों को ज्ञान का अहंकार होता है कि वह बहुत पढ़ा लिखा है, तो उसका ज्ञान बेकार हो जाता है। ऐसा व्यक्ति समाज में मान-सम्मान नहीं पाता, बल्कि लोग उसकी बातों को अनसुनी कर देते हैं। ऐसे लोगों से कोई बातचीत करना भी पसंद नहीं करता।

व्यावहारिक ज्ञान

चाणक्य नीति के अनुसार, केवल किताबी ज्ञान होना ही पर्याप्त नहीं होता, बल्कि जीवन में व्यावहारिक ज्ञान का भी महत्वपूर्ण रोल होता है। जिस व्यक्ति को सही समय पर अपनी बुद्धि का प्रयोग करना ना आता हो, वैसा व्यक्ति मूर्ख कहलाता है।

अनुशासनहीन

शिक्षा होने के बाद भी लोग अनुशासनहीन हो जाते हैं। ऐसे व्यक्ति का पढ़ा लिखा होना बेकार है। यह लोग अक्सर समाज में मूर्ख कहलाते हैं, क्योंकि चाणक्य नीति के अनुसार शिक्षा केवल किताबें पढ़ने से नहीं आती, बल्कि उन सिद्धांतों को अपने जीवन में उतरना भी पड़ता है। इसके लिए समय का महत्व और लोगों की अहमियत भी समझ नहीं होती है।

ज्ञान का दुरुपयोग

चाणक्य नीति के अनुसार, पढ़े लिखे होने के बाद ज्ञान का दुरुपयोग करने वाला व्यक्ति शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद भी मूर्ख ही कहलाता है, क्योंकि वह समाज के विकास में अहम योगदान देने के बजाय केवल अपने बारे में सोचता है। ऐसा व्यक्ति कभी भी सफल भी नहीं होता।

(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)

Tilak News 24

Tilak News 24

We are committed to provide fast and accurate news covering national, international, user interest information, funny news, business news, lifestyle news etc.

Releted Articals

कन्हैयालाल केस का पहला टीजर और पोस्टर रिलीज..

टेलर कन्हैया लाल को असली श्रद्धांजलि अब मिलने वाली है कन्हैया लाल पर फिल्म बनकर तैयार हो गई है फिल्म का पोस्टर सामने आते ही हलचल मच गई है कन्हैया लाल का कैरेक्टर एक ऐसा एक्टर निभा रहा है जिसकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है 28 जून 2022 को

Tilak News 24

गोविंदा और सुनीता के बारेमे इस डायरेक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा..

क्या गोविंदा को उनकी पत्नी सुनीता आहुजा ने मारी थी बीते कुछ समय से गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के साथ तलाक को लेकर सुर्खियों में है कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 61 साल के गोविंदा 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे

Tilak News 24

एजाज खान का वीडियो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ हुआ लीक, हो गया वायरल..

कुछ लोग अपनी आदतों से कभी बाज नहीं आते वह खुद तो गंदे होते ही हैं पूरे समाज को भी गंदा कर देते हैं कंट्रोवर्शियल एक्टर एजाज खान का एक एमएमएस लीक हुआ है वीडियो में एजाज खान शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं उनके साथ एक लड़की नजर आ रही

Tilak News 24

गदर 2 से दोगुनी फीस जाट फिल्म के लिए सनी देओल को मिली..

मौजूदा समय में सनी पाजी के पास जाट फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप बरकरार है और सनी पाजी के फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होने वाली है लेकिन इसी कड़ी में सनी पाजी की फीस को लेकर मौजूदा समय में एक ऐसी न्यूज़ मिली है जिसे जारवा सुन आप

Tilak News 24

जहीर से शादी कर बड़ी कीमत चुकाई सोनाक्षी को कोई नहीं दे रहा फिल्में..

23 जून 2024 यह वही तारीख थी जब सोनाक्षी सिन्हा जो कि बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री थी इन्होंने अपने हमसफर के रूप में जहीर इकबाल को चुना और इनकी शादी काफी कंट्रोवर्सी भरी रही कंट्रोवर्सी भरी इसलिए रही क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा के पूरे परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे

Tilak News 24

करीना कपूर ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों में बोटॉक्स संस्कृति की निंदा की और कटाक्ष किया..

करीना कपूर ने बोटॉक्स कराने वाली हीरोइनों पर तंज कसा है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर इन दिनों बोटॉक्स का भूत सवार है छोटी बड़ी जवान उम्र दराज हर तबकी की हीरोइन बोटॉक्स कराने पर तुली हुई है इससे कई एक्ट्रेसेस का चेहरा भी खराब हो गया है बावजूद इसके सिर से