Assam Employees DA Hike : केन्द्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के बाद अब राज्य सरकारों ने भी डीए की दरों में संशोधन करना शुरू कर दिया है। राजस्थान के बाद अब असम की हेमंता बिस्वा सरकार ने अपने 7.38 लाख कर्मचारियों व पेंशनरों के को तोहफा दिया है।राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते व राहत में 2% की वृद्धि कर दी है, जिसके बाद 55% हो गया है।
सीएम हेमंता बिस्वा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि हमारे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बिहू की खुशियाँ! असम कैबिनेट ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के DA/DR की दर को 53% से बढ़ाकर 55% करने का फैसला किया। इससे राज्य के 7,38,000 से ज़्यादा कर्मचारियों/पेंशनभोगियों को लाभ होगा। असम अप्रैल में ही 55% DA/DR देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। हमें उन सभी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत पर गर्व है जो असम की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
2 किस्तों में होगा एरियर का भुगतान
वित्त विभाग के आदेश के तहत महंगाई भत्ते व राहत की नई दरें 1 जनवरी 2025 से लागू होंगी, ऐसे में जनवरी फरवरी (1 जनवरी से 28 फरवरी 2025) का एरियर 2 किस्तों में दिया जाएगा। पहली किस्त मई में वेतन के साथ मिलेगी और दूसरी जून में दी जाएगी।वही बढ़े हुए डीए का लाभ अप्रैल की सैलरी में दिया जाएगा। इस वृद्धि के बाद अब असम के कर्मचारियों पेंशनरों का भी डीए केन्द्र के समान हो गया है।