यात्री कृपया ध्यान दें! शनिवार रविवार से चलेगी एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को मिलेगा लाभ, ये है पूरा रूट-शेड्यूल

Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। समर वेकेशन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बिहार और दिल्ली के रास्ते अलग अलग तारीखों को साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

इसके अलावा सेंट्रल रेलवे (Central Railway- CR) ज़ोन ने भी मुंबई डिवीजन के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों एक दर्जन ट्रेनें अप्रैल महीने में चलाने का ऐलान किया है।इन सभी ट्रेनों का आरक्षण कंप्यूटरीकृत केंद्रों या IRCTC वेबसाइट के जरिए किया जा सकता है। यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी नीचे रेलवे स्टेशन के रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ।

मार्च से चलेगी स्पेशल

  • गाड़ी संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल कटिहार होली विशेष ट्रेन 22, 29 मार्च 2025 को मुंबई सेंट्रल स्टेशन से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए रात 03:00 बजे संत हिरदाराम नगर, सुबह 04:08 बजे विदिशा एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद तीसरे दिन सुबह 07:30 बजे कटिहार स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल होली विशेष ट्रेन 25 मार्च एवं 1 अप्रैल 2025 को रात 00:15 बजे कटिहार स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए रात 01:30 बजे बीना, रात 02:38 बजे विदिशा होते हुए अगले दिन शाम 18:40 बजे मुंबई सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-सरहिन्द स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को सहरसा से 19.30 खुलकर दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल- गोरखपुर-मुरादाबाद-यमुनानगर जगाधरी-अम्बाला कैंट के रास्ते तीसरे दिन 00.45 बजे सरहिन्द पहुंचेगी।
  • गाड़ी सं. 05273 दरभंगा-दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल ट्रेन जो 22 एवं 29 मार्च, 2025 को दरभंगा से 13.15 बजे खुलकर सीतामढ़ी-रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर-मथुरा-जयपुर के रास्ते अगले दिन 22.30 बजे दौराई पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03425 मालदा टाउन-पुणे स्पेशल 21 मार्च 2025 को मालदा टाउन से 17.30 बजे खुलकर 22 मार्च 03.25 बजे पटना जं. रुकते हुए 23 मार्च को 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03426 पुणे-मालदा टाउन स्पेशल 23 मार्च 2025 को पुणे से 22.00 बजे खुलकर 25 मार्च को 06.50 बजे पटना जं. रूकते हुए 16.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल 22 मार्च, 2025 को मालदा टाउन से पटना जंक्शन रुकते हुए तीसरे दिन 00.45 बजे उधना पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 08537 विशाखापट्टनम-पटना स्पेशल 23 व 30 मार्च, 2025 को विशाखापट्टनम से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे पटना पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 08538 पटना-विशाखापट्टनम स्पेशल 24 व 31 मार्च, 2025 को पटना से 22.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.50 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01929 ग्वालियर-पुरी स्पेशल 21 व 28 मार्च, 2025 को ग्वालियर से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 00.10 बजे डीडीयू रुकते हुए 20.15 बजे पुरी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01930 पुरी-ग्वालियर स्पेशल 22 व 29 मार्च, 2025 को पुरी से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे डीडीयू रुकते हुए तीसरे दिन 09.25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

अप्रैल से चलेगी ये वीकली स्पेशल

  1. गाड़ी नंबर 02139 सीएसएमटी-नागपुर-सीएसएमटी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 06.04.2025 से 29.06.2025 तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 00.20 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और उसी दिन 15.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
  2. गाड़ी नंबर 02140 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 06.04.2025 से 29.06.2025 तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 20.00 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 13.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
  3. गाड़ी संख्या 01151 सीएसएमटी-करमाली-सीएसएमटी साप्ताहिक विशेष दिनांक 10.04.2025 से 05.06.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 00.20 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और उसी दिन (9 यात्राएं) 13.30 बजे करमाली पहुंचेगी।
  4. गाड़ी संख्या 01152 साप्ताहिक स्पेशल 10.04.2025 से 05.06.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 14.15 बजे करमाली से रवाना होगी और अगले दिन (9 ट्रिप) 03.45 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
  5. गाड़ी संख्या 01129 एलटीटी- करमाली-एलटीटी साप्ताहिक विशेष ट्रेन 10.04.2025 से 05.06.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 22.15 बजे एलटीटी से रवाना होगी और अगले दिन (9 ट्रिप) 12.00 बजे करमाली पहुंचेगी।
  6. गाड़ी संख्या 01130 साप्ताहिक स्पेशल 11.04.2025 से 06.06.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को 14.30 बजे करमाली से रवाना होगी और अगले दिन (9 ट्रिप) 04.05 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
  7. गाड़ी संख्या 01063 एलटीटी-तिरुवनंतपुरम उत्तर-एलटीटी साप्ताहिक विशेष 03.04.2025 से 29.05.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 16.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 22.45 बजे तिरुवनंतपुरम उत्तर पहुंचेगी।
  8. गाड़ी संख्या 01064 साप्ताहिक विशेष 05.04.2025 से 31.05.2025 तक प्रत्येक शनिवार को 16.20 बजे तिरुवनंतपुरम उत्तर से रवाना होगी और तीसरे दिन 00.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
  9. ट्रेन नंबर 01469 पुणे-नागपुर-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट एसी स्पेशल 08.04.2025 से 24.06.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को 15.50 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी
  10. ट्रेन नंबर 01470 एसी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 09.04.2025 से 25.06.2025 तक प्रत्येक बुधवार को 08.00 बजे नागपुर से रवाना होगी और उसी दिन (12 ट्रिप) 23.30 बजे पुणे पहुंचेगी।
  11. ट्रेन नंबर 01467पुणे – नागपुर – पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष 09.04.2025 से 25.06.2025 तक प्रत्येक बुधवार को 15.50 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
  12. ट्रेन नंबर 01468 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 10.04.2025 से 26.06.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 08.00 बजे नागपुर से रवाना होगी और उसी दिन (12 यात्राएं) 23.30 बजे पुणे पहुंचेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

Tilak News 24

Tilak News 24

We are committed to provide fast and accurate news covering national, international, user interest information, funny news, business news, lifestyle news etc.

Releted Articals

Tilak News 24

MP Weather: 40 डिग्री के पार पहुंचा कई जिलों का तापमान, हीट वेव का अलर्ट जारी, 2 दिन बाद बदलेगा मौसम का मिजाज

MP Weather: मध्य प्रदेश में इन दिनों गर्मी अपना कहर बरपा रही है। कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार देखने को मिल रहा था लेकिन अब गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, धार, खरगोन,

Tilak News 24

टीम इंडिया के सपोर्टिंग स्टाफ, कोच और खिलाड़ियों को कितना मिलता है BCCI से पैसा? क्या जानते हैं आप?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड्स में आता है। बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया के हेड कोच और सपोर्टिंग स्टाफ का वेतन तय किया जाता है। इनकी सैलरी पूरी तरह से इनकी काबिलियत और अनुभव पर निर्भर करती है। दरअसल, मैच में तो सिर्फ खिलाड़ी ही नजर

Tilak News 24

भारत का ये राज्य है यूनिवर्सिटियों का गढ़, बन रहा हर छात्र की पहली पसंद

भारत का हर एक राज्य किसी न किसी महत्व के लिए प्रसिद्ध है। शिक्षा की बात हो या फिर टूरिस्ट स्पोट्र्स की बात करें। भारत में एक से बढ़कर एक घूमने वाली जगह है, जहां सालों भर देश और विदेश के पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। भारत में इन

Tilak News 24

Mandi Bhav 17 April गेहूं, सोयाबीन और चने में बदलाव, देखें आज के ताजा मंडी भाव

हमारे देश में रोज़ाना लाखों चीज़ें एक शहर से दूसरे शहर तक भेजी जाती है। खेतों से ताज़ी फल सब्ज़ियां मंडियों में आती है, फैक्ट्रियों में बना सामान दुकानों तक पहुँचते हैं और फिर वही चीज़ें हम तक पहुँचती है। यह सब बहुत लंबे समय से चला आ रहा है

Tilak News 24

भारत का एक ऐसा शहर जहां जमीन पर नहीं, ऊपर चलती है जिंदगी!

भारत में शहरों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए फ्लाईओवर, हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को जाम की समस्या से तो छुटकारा मिल ही रहा है। इसके साथ ही उनकी यात्रा में लगने वाला समय भी घट गया है। शहरों में

Tilak News 24

अक्षय तृतीया से पहले होगा शनि का नक्षत्र परिवर्तन, बदल जाएगी 3 राशियों की जिंदगी, हर तरफ से बरसेगी धन-दौलत और बरकत

ज्योतिष में शनि को न्याय और कर्म का ग्रह बताया गया है। यह कुंडली में विराजित एक ऐसे देवता है जो व्यक्ति को उसके कर्मों का फल प्रदान करते हैं। यह ग्रह बहुत धीमी चाल चलता है लेकिन इसका प्रभाव बहुत ज्यादा गहरा होता है। अगर अच्छा प्रभाव मिल जाए