यात्रियों के लिए खुशखबरी, शुक्रवार शनिवार से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को लाभ, बुकिंग से पहले देखें रूट-शेड्यूल, वंदे भारत ट्रेन पर अपडेट

Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। समर वेकेशन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और दिल्ली के रास्ते अलग अलग तारीखों को साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

चैत्र नवरात्र के दौरान पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली 15 जोड़ी ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर 30 मार्च से 12 अप्रैल तक 5 मिनट का अस्थाई हॉल्ट प्रदान किया गया है।वही 27 मार्च से 26 अप्रैल तक लखनऊ-छपरा के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। यह ट्रेन भी कुल 27 फेरे लगाएगी।

मार्च अप्रैल में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  1. गाड़ी संख्या-03391 राजगीर-आनंद विहार वन-वे स्पेशल 28 मार्च को राजगीर से 10.00 बजे खुलकर बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते अगले दिन 09.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
  2. गाड़ी संख्या-03395 गया-आनंद विहार वन-वे स्पेशल 28 मार्च को गया से 18.50 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते अगले दिन 10.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
  3. गाड़ी संख्या-05581 दरभंगा-आनंद विहार वन-वे स्पेशल 02 अप्रैल 2025 को दरभंगा से 18.30 बजे खुलकर सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 18.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
  4. गाड़ी संख्या 01145 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से आसनसाेल के लिए सात अप्रैल से 23 जून तक सप्ताह के हर सोमवार को चलेगी।यह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से ट्रेन 11.05 बजे रवाना होकर दूसरे दिन आसनसोल में रात 2.50 बजे पहुंचेगी।
  5. गाड़ी संख्या 01146 आसनसोल से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सप्ताह के हर बुधवार को आसनसोल से रात नौ बजे प्रस्थान करेगी।यह धनबाद रात 10.45 बजे से चलकर गया होते हुए अगले दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
  6. गाड़ी संख्या 02187 रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार 10 अप्रैल और 26 जून 2025 तक रीवा स्टेशन से दोपहर 15:50 बजे प्रारम्भ होकर सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर , गाडरवारा ,पिपरिया, इटारसी और अगले दिन हरदा, भुसावल भोर और शुक्रवार दोपहर 12:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
  7. गाड़ी संख्या 02188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रीवा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार 11 अप्रैल एवं 27 जून 2025 तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 13:30 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल, हरदा ,इटारसी,पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर ,कटनी, मैहर , सतना होते हुए शनिवार को सुबह 09:45 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
  8. गाड़ी संख्या 15092 टनकपुर दौराई स्पेशल का संचालन 30 मार्च से टनकपुर से दौराई के लिए प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को किया जाएगा। ट्रेन का संचालन शाम 6:20 बजे होगा, जो अगले दिन 1:55 बजे दौराई पहुंचेगी।
  9. गाड़ी संख्या 15091 दौराई टनकपुर स्पेशल 31 मार्च से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 4:05 बजे रवाना होगा और अगले दिन सुबह 9:35 पर टनकपुर पहुंचेगी।
  10. गाड़ी संख्या 09733 जयपुर-भिवानी अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक (30 ट्रिप) जयपुर से 7 बजे रवाना होकर 14:20 बजे भिवानी पहुंचेगी।
  11. गाड़ी संख्या 09734 भिवानी-जयपुर अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा एक से 30 अप्रैल तक (30 ट्रिप) भिवानी से 16:05 बजे रवाना होकर 23:25 बजे जयपुर पहुंचेगी।

मैहर स्टेशन पर 15 ट्रेनों का ठहराव

  1.  11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 मार्च से 11 अप्रैल तक।
  2. 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस 29 मार्च से 10 अप्रैल तक।
  3. 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 7 अप्रैल तक।
  4. 19051 वलसाड़-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 5 तक।
  5.  11045 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद एक्स. 4 से 11 अप्रैल तक।
  6.  15268 एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस 31 मार्च से 7 तक।
  7. 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस 2 से 11 अप्रैल तक।
  8. 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 3 से 10 अप्रैल तक।
  9. 17610 पूर्णा-पटना एक्सप्रेस 3 से 10 अप्रैल तक।
  10. 22103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 31 मार्च से 7 अप्रैल तक।
  11. 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस 4 से 11 अप्रैल तक
  12. 22971 बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस 31 मार्च से 7 तक
  13. 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस 31 मार्च से 7 तक
  14. 15647 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस 4 से 11 अप्रैल तक
  15.  19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस 30 मार्च से 11 तक

लखनऊ से छपरा के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन

  • लखनऊ-छपरा 02269/2270 वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। 27 मार्च से 26 अप्रैल तक यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वाराणसी कैंट स्टेशन पर रुकेगी।यह ट्रेन भी कुल 27 फेरे लगाएगी।
  • गाड़ी 02270 वंदे भारत स्पेशल लखनऊ स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे खुलेगी और रात 9.30 बजे छपरा पहुंचेगी। छपरा स्टेशन से 02269 वंदे भारत स्पेशल रात 11 बजे खुलेगी और सुबह 6.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
  • यह स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ और छपरा के बीच सुल्तानपुर जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर सिटी और सुरेमनपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
  • इस नए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन में चेयर कार और एग्जिक्यूटिव चेयर कार लगी होंगी।
  • आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, लखनऊ से छपरा के लिए चेयरकार में इस ट्रेन का किराया 1780 रुपये है, जबकि एग्जिक्यूटिव क्लास में किराया 3125 रुपये है।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

Tilak News 24

Tilak News 24

We are committed to provide fast and accurate news covering national, international, user interest information, funny news, business news, lifestyle news etc.

Releted Articals

कन्हैयालाल केस का पहला टीजर और पोस्टर रिलीज..

टेलर कन्हैया लाल को असली श्रद्धांजलि अब मिलने वाली है कन्हैया लाल पर फिल्म बनकर तैयार हो गई है फिल्म का पोस्टर सामने आते ही हलचल मच गई है कन्हैया लाल का कैरेक्टर एक ऐसा एक्टर निभा रहा है जिसकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है 28 जून 2022 को

Tilak News 24

गोविंदा और सुनीता के बारेमे इस डायरेक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा..

क्या गोविंदा को उनकी पत्नी सुनीता आहुजा ने मारी थी बीते कुछ समय से गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के साथ तलाक को लेकर सुर्खियों में है कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 61 साल के गोविंदा 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे

Tilak News 24

एजाज खान का वीडियो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ हुआ लीक, हो गया वायरल..

कुछ लोग अपनी आदतों से कभी बाज नहीं आते वह खुद तो गंदे होते ही हैं पूरे समाज को भी गंदा कर देते हैं कंट्रोवर्शियल एक्टर एजाज खान का एक एमएमएस लीक हुआ है वीडियो में एजाज खान शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं उनके साथ एक लड़की नजर आ रही

Tilak News 24

गदर 2 से दोगुनी फीस जाट फिल्म के लिए सनी देओल को मिली..

मौजूदा समय में सनी पाजी के पास जाट फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप बरकरार है और सनी पाजी के फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होने वाली है लेकिन इसी कड़ी में सनी पाजी की फीस को लेकर मौजूदा समय में एक ऐसी न्यूज़ मिली है जिसे जारवा सुन आप

Tilak News 24

जहीर से शादी कर बड़ी कीमत चुकाई सोनाक्षी को कोई नहीं दे रहा फिल्में..

23 जून 2024 यह वही तारीख थी जब सोनाक्षी सिन्हा जो कि बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री थी इन्होंने अपने हमसफर के रूप में जहीर इकबाल को चुना और इनकी शादी काफी कंट्रोवर्सी भरी रही कंट्रोवर्सी भरी इसलिए रही क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा के पूरे परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे

Tilak News 24

करीना कपूर ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों में बोटॉक्स संस्कृति की निंदा की और कटाक्ष किया..

करीना कपूर ने बोटॉक्स कराने वाली हीरोइनों पर तंज कसा है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर इन दिनों बोटॉक्स का भूत सवार है छोटी बड़ी जवान उम्र दराज हर तबकी की हीरोइन बोटॉक्स कराने पर तुली हुई है इससे कई एक्ट्रेसेस का चेहरा भी खराब हो गया है बावजूद इसके सिर से