मौजूदा समय में सनी पाजी के पास जाट फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप बरकरार है और सनी पाजी के फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होने वाली है लेकिन इसी कड़ी में सनी पाजी की फीस को लेकर मौजूदा समय में एक ऐसी न्यूज़ मिली है जिसे जारवा सुन आप भी हैरान हो जाएंगे जी हां गदर 2 के हिट हो जाने के बाद सनी पाजी के करियर को एक बड़ा बूस्ट मिल चुका है गदर 2 की बात करें तो यह 2023 की बड़ी एक्शन ड्रामा फिल्म थी.
जिस फिल्म में सनी पाजी ने धुआंधार एक्शन को परफॉर्म किया यही बड़ी वजह थी कि यह फिल्म ₹600 करोड़ कमाने में आसान साबित रही लेकिन अगर जाट फिल्म की बात करें तो जाट फिल्म में काम करने के लिए सनी पाजी ने मेकर्स की जेब को काफी ढीला कर दिया है सबसे पहले बात करते हैं गदर 2 में काम करने के लिए सनी पाजी को कितने रुपए मिले थे अब कमबैक हो तो सनी देओल जैसा हो.
वरना हो ही ना और 20 सालों से लंबे अंतराल के बाद सनी पाजी के पास कोई भी बड़ी हिट फिल्म नहीं थी ऐसे में 90 के दशक के मशहूर अभिनेता ने साल 2023 में गदर 2 से जबरदस्त वापसी की और हर कोई हैरान रह गया तीनों खान ने सिंहासन को भी उन्होंने हिला दिया अब सनी देओल ने देर से ही सही अपनी ऑडियंस की नब्ज़ को पकड़ लिया है और अब वह एक के बाद एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर फिल्म को साइन करते हुए नजर आ रहे हैं.
और आने वाले समय में जाट फिल्म को भी लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में है गदर 2 के बाद उनकी डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है आइए चलिए जानते हैं कि उन्हें अब एक फिल्म में काम करने के लिए कितने रुपए दिए जा रहे हैं अब सनी देओल की फिल्म जाट का निर्माण पुष्पा 2 के मेकर्स ही कर रहे हैं.
फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा विलेन की भूमिका अदा करते हुए दिखाई देने वाले हैं इसके अलावा फिल्म में छावा में कवि कलश का किरदार अदा कर चुके विनीत कुमार सिंह श्यामी खेल जगपति बाबू रामकृष्णन अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं तो वहीं दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल ने फिल्म गदर 2 के लिए तकरीबन जहां ₹20 करोड़ की फीस ली थी लेकिन फिल्म जाट में काम करने के लिए उन्होंने अपनी फीस में दुगना इजाफा किया है.
जागरण इंग्लिश की खबर के मुताबिक सनी देओल ने गोपीचंद मलेनी के निर्देश में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म जाट के लिए तकरीबन ₹50 करोड़ की फीस ली है जी हां उन्होंने जाट फिल्म में काम करने के लिए अपनी फीस में बढ़ोतरी करते हुए ₹50 करोड़ की मांग की और मेकर्स यह हंसीखुशी मान भी चुके हैं.
वैसे अगर बात करें जाट की रिलीज़ की तो सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर यह फिल्म सिकंदर के 11 दिन बाद यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक के लिए तैयार है 24 मार्च को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था जिस ट्रेलर को जमकर पसंद किया गया अब देखना वाकई दिलचस्प साबित होगा कि फिल्म को लोग कितना पसंद करते हैं.