करीना कपूर ने बोटॉक्स कराने वाली हीरोइनों पर तंज कसा है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर इन दिनों बोटॉक्स का भूत सवार है छोटी बड़ी जवान उम्र दराज हर तबकी की हीरोइन बोटॉक्स कराने पर तुली हुई है इससे कई एक्ट्रेसेस का चेहरा भी खराब हो गया है बावजूद इसके सिर से इसका खुमार नहीं उतर रहा करीना ही उन बच्ची कुची एक्ट्रेसेस में से एक है.
जिन्होंने आज तक ना ही कोई फेस सर्जरी कराई है और ना ही बोटॉक्स का सहारा लिया है हाल ही में करीना ने बॉलीवुड में बढ़ते बटॉक्स कलच पर निशाना साधा एक फिटनेस बुक लॉन्च के मौके पर शामिल हुई करीना ने अपनी डाइट और फिटनेस को लेकर खुलकर बात की उन्होंने बताया कि कैसे वह 44 साल की उम्र में इतना ग्लो करती हैं.
जब करीना से पूछा गया कि वह कैसे अपने आप को इतना फिट रखती हैं तो इसके जवाब में करीना ने कहा कि वह स्क्रीन ट्रीटमेंट और बोटॉक्स कराने की जगह स्ट्रेंथ ट्रेनिंग वॉक सूर्य नमस्कार के साथ अपने छोटे-मोटे काम खुद करती हैं आई वांट टू सो फॉर दैट आई नीड टू राइट विथ हर गाइडेंस आई नीड टू हैव मोबिलिटी टू वर्क आउट नॉट यू नो टू लुक वे टू लुक यू नो गुड इट्स नॉट अबाउट द वे आई लुक इट्स अबाउट द वे आई फील एंड दैट्ची डूइंग अ लिटल बिट ऑफ वेट ट्रेनिंग फॉर मसल स्ट्रेंथ ट्रेनिंग वकिंग अ लिटल यू नो.
माय सूर्य नमस्कार डूइंग माय लिटिल वर्क ऑन माय ओन राद देन आईम स्पेंडिंग टाइम डूइंग ल ऑफ दिस राद देन यू नो स्किन ट्रीटमेंट्स एंड बोटॉक्स इससे पहले एक इंटरव्यू में करीना ने कहा था कि वह जवान दिखने की कोशिश नहीं करती उन्होंने कहा था कि वह चाहती हैं कि लोग उन्हें उसी तरह से देखें जैसी वह हैं और उनकी तारीफ करें करीना के इस बयान से कई लोगों को मिर्च जरूर लगने वाली है.