कुछ लोग अपनी आदतों से कभी बाज नहीं आते वह खुद तो गंदे होते ही हैं पूरे समाज को भी गंदा कर देते हैं कंट्रोवर्शियल एक्टर एजाज खान का एक एमएमएस लीक हुआ है वीडियो में एजाज खान शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं उनके साथ एक लड़की नजर आ रही है यह वीडियो किसी कमरे का है एजाज और लड़की दोनों बेड पर बैठकर अटकेलियां कर रहे हैं लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि कमरे में इन दोनों के अलावा एक तीसरा शख्स भी है.
और वह भी दोनों के साथ अटकेलियों में शामिल है वीडियो में लड़की एजाज के कंधे पर हाथ रखती है दोनों कैमरे में देखकर हंसते हैं वीडियो में दिख रही लड़की का नाम हुमेरा शेख है जिसके Instagram पर करीब 6,70,000 फॉलोअ हैं यह वीडियो कहां का है किस लिए शूट किया गया इसके पीछे की मंशा क्या है इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है एजाज खान के इस लड़की से क्या संबंध है इस बारे में भी कुछ पता नहीं चला है.
लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद एजाज खान ने इस पर चुप्पी साधी हुई है एजाज खान कुछ वक्त पहले ही 2 साल की सजा काटकर जेल से बाहर आए हैं साल 2021 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एजाज खान को एक ड्रग केस में मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया था एनसीबी ने उन्हें 2021 में अल्प्राजोलम नामक की 31 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया था जिसका वजन 4.5 ग्राम था.
इसके बाद एजाज को मुंबई की आर्थर रोड जेल भेज दिया गया जेल में एजाज 2 सालों तक बंद रहे उनके परिवार ने रिहाई के लिए लंबी लड़ाई लड़ी जेल से बाहर निकलने के बाद एजाज के लफड़े फिर से शुरू हो गए कभी वह किसी सोशल मीडिया स्टार से भिड़ जाते हैं तो कभी किसी मामले में अपनी टांग अड़ा देते हैं.
और अब यह उनका वीडियो सामने आ गया है फिलहाल हम इस वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करते यह वीडियो किस उद्देश्य के साथ बनाया गया उसकी पुष्टि भी हम नहीं करते वेल आपको क्या लगता है इस वीडियो के बारे में अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.